EPDS Bihar - RC Details, RCMS Bihar, राशन कार्ड डाउनलोड, आवेदन

बिहार राज्य सरकार ने राज्य में राशन कार्ड के प्रबंधन और उससे जुड़ी सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए EPDS Bihar Portal - epds.bihar.gov.in की शुरुआत की है.

इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक Ration Card List, RCMS Report चेक करने के साथ ही राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं.

RCMS Bihar Report देखें

District Wise Ration Card Details या जिलेवार राशन कार्ड सूची देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले बिहार के Ration Card Management System पोर्टल epds.bihar.gov.in पर विजिट करें.
  • अब "RCMS Report" वाले विकल्प का चुनाव करें.
RCMS Report
  • अब नए पेज पर जिले का चयन करके नीचे स्थित "Show" के बटन पर क्लिक करें.
  • अब Rural या Urban का चुनाव करें.
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूरल (Rural) और शहरी या नगरीय क्षेत्रों के लिए अर्बन (Urban) का प्रयोग करते हैं.
Check RCMS Report
  • अब आपको क्रमशः ब्लॉक, पंचायत और ग्राम या गाँव का चयन करना होगा.

अब आपके समक्ष राशन कार्ड की सूची प्रदर्शित हो जाएगी, अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें, और अपना राशन कार्ड प्रिंट या डाउनलोड कर लें.

राशन कार्ड पर निम्नलिखित विवरण अंकित रहते हैं:

  • राशन कार्ड संख्या
  • कार्ड का प्रकार
  • कार्डधारी का नाम
  • पूरा पता
  • मोबाइल नंबर
  • उचित मूल्य दुकानदार का नाम
  • सदस्य का नाम
  • सदस्य के पिता का नाम
  • आयु
  • सदस्य का मुखिया से संबंध

RC Details Bihar

राशन कार्ड की डिटेल्स या RC Details देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • EPDS बिहार पोर्टल के होमपेज पर उपस्थित "RC Details" के विकल्प पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर अब Rural (ग्रामीण ) और Urban (शहरी) में से किसी एक रेडियो बटन का चुनाव करना होगा.
  • अब जिले का चयन करके अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और "Search" बटन के ऊपर क्लिक कर दें.
शहरी क्षेत्र में राशन कार्ड 21 अंको का होता है, ऐसे में सर्च करते समय 9 अंक छोड़कर सिर्फ 20 अंक ही दर्ज करें.
RC Details

Apply For Online RC (राशन कार्ड आवेदन)

बिहार राज्य के नागरिक राज्य में राशन कार्ड के आवेदन हेतु निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें:

  • होमपेज पर मौजूद "Apply for Online RC" वाले लिंक पर क्लिक करें.
Apply For RC Online
  • क्लिक करने के उपरांत आपके समक्ष एक पेज प्रस्तुत होगा, उसमें आपको "Login" बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब Meri Pechaan पोर्टल के जरिए Sign In करें या अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं है, रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें. आप CSC या Digilocker के जरिए Sign In कर सकते हैं.
Meri Pehchaan Login and Sign UP
  • अब नए पेज पर "Apply" पर क्लिक करें, क्लिक करते ही उप मेन्यु Rural (ग्रामीण ) और Urban (शहरी) के रूप में किसी एक का चयन करें.
  • अब स्क्रीन पर राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आप अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पूरा पता, वैवाहिक स्थिति, जाति का विवरण, आय का विवरण , बैंक का विवरण,विकलांगता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, इत्यादि को दर्ज करें.
Bihar Ration Card Apply
  • अब नीचे दिए गए "Submit" बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, आधार नंबर इत्यादि को दर्ज करके दिए गए "Add Member" पर क्लिक करके बारी - बारी जोड़ना होगा.
Add Member in Ration Card
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, सम्पूर्ण परिवार की एक फोटोग्राफी, आवेदक का हस्ताक्षर आदि को अपलोड करना होगा.

अब नीचे दिए गए फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपका फाइनल सबमिशन पूर्ण हो जाएगा. इसके बाद आपके सामने आपकी आवेदन क्रमांक संख्या आ जाएगी, आप उसे सेव करके रख सकते हैं.

AePDS Bihar पोर्टल

Aadhaar enabled Public Distribution System -AePDS (epos.bihar.gov.in) पोर्टल बिहार राज्य द्वारा संचालित एक पोर्टल है जिसपर MIS, FPS, Sales, Allotment, ONORC, Grievance, Annavitran, RC Movement, RC Details, FPS Status, RC Transfer, इत्यादि सेवाएँ उपलब्ध हैं.

RC Details

  • AePDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट - epos.bihar.gov.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर Reports सेक्शन में मौजूद "RC Details" पर क्लिक करें.
RC Details on AePDS portal
  • अब अगले पेज पर महीना, वर्ष और राशन कार्ड नंबर को दर्ज करें.
  • अब Submit बटन पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का विवरण देख सकते हैं.

Stock Register देखें

  • Stock Register देखने के लिए AePDS Bihar पोर्टल के "Reports" अनुभाग में मौजूद "Stock Register" पर क्लिक करना होगा.
Stock Register
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको महीना और वर्ष के साथ - साथ FPS से जुडी जानकारी को दर्ज करके नीचे दिए गए "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप स्टॉक रजिस्टर से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

FPS Status कैसे चेक करें?

  • आपको बिहार AePDS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको बायीं ओर स्थित "FPS Status" पर क्लिक करना होगा.
FPS Status
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको एफपीएस आईडी को दर्ज करके नीचे दिए गए "FPS Status" वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
💡
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु नागरिक टोल फ्री नंबर: 1800-3456-194 & 1967 पर संपर्क कर सकते हैं.